
- This event has passed.
geeta-jeevan-geet-delhi
November 29, 2023

जय श्री कृष्ण
29 नवम्बर को महाराज श्री ज्ञानानंद जी महाराज की अध्यक्षता में दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले** गीता जीवन गीत, एक मिनट एक साथ गीता पाठ का शुभारंभ कार्यकर्म में आप सभी आमंत्रित है।
एंट्री प्रवेश पत्र से ही होगी।
इस कार्यकर्म में परम आदरणीय डाक्टर मोहन भागवत जी ,प्रमुख RSS रहेंगे।
कार्यकर्म के पश्चात प्रसाद भोजन की भी व्यवस्था है।
प्रवेश पत्र पाने के लिए दिल्ली, फरीदाबाद एवं गीता ज्ञान संस्थानम, कुरूक्षेत्र से प्राप्त किए जा सकते है।
प्रदीप मित्तल
महामंत्री
जीओ गीता इंटरनैशनल
9811075333